उत्तराखंड

उत्तराखंड में भारी बारिश से रेलवे ट्रेक जलमग्न, ट्रेन कैंसिल

हल्द्वानी: उत्तराखंड में मौसम की कहर जारी है। भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। खासकर कुमाऊं में दो दिन से ज्यादा समय से लगातार बारिश हो रही है और उसके अभी भी रुकने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज भी कुमाऊं में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

यहां ट्रेनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। काशीपुर-कासगंज पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई है। काठगोदाम से लखनऊ जाने वाली लखनऊ एक्सप्रेस शॉर्ट टर्म होकर आज पंतनगर से चलेगी। संपर्क क्रांति एक्सप्रेस काठगोदाम से दिल्ली चलने वाली ट्रेन 2 घंटे लेट से चलेगी, इसके अलावा कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्म किया गया है। काठगोदाम से मुरादाबाद के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन रद्द हुई है। मुरादाबाद से काठगोदाम आने वाली पैसेंजर ट्रेन शॉर्ट टर्म होकर बाजपुर से वापस जाएगी। लालकुआं से काशीपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 05383 निरस्त हुई।

भारी बारिश के आसार

वहीं उत्तराखंड में आज भी अधिकतर जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और चंपावत जिले में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। खासकर कुमाऊं के जिलों में बारिश ज्यादा कहर बरपा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *