उत्तराखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट, इन 6 जिलों में तबाही मचा सकती है बारिश
देहरादून : उत्तराखंड में कुदरत का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश की वजह से पहाड़ से लेकर मैदान तक जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, 24 घंटे में देहरादून, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल पिथौरागढ़ में भी कहीं-कहीं एक से दो दौर भारी वर्षा हो सकती है। इसको लेकर इन जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले चार दिनों में कहीं भी भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना कम है। दून समेत छह जनपदों में एक से दो दौर भारी वर्षा होने की संभावना है। इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में इन जिलों के लोगों को खास सावधानी बरतने की जरुरत है। वहीं इन जिलों में यात्रा कर रहे लोग भी बहुत जरुरी न हो तो अपनी यात्रा टाल दें औऱ सुरक्षित रहें।