देहरादून : अभिनव कुमार को शासन से किया गया रिलीव !!
सूत्र बताते हैं कि फिलहाल मुख्यमंत्री सचिवालय में दी गयी जिम्मेदारी अभी भी IPS अभिनव कुमार के पास ही है। वही यह आदेश DGP पद के लिए काफी हद तक तस्वीर साफ कर देता है !! क्या सरकार अभिनव कुमार को डीजीपी बनाने के लिए विचार कर रही है ?