एक फोन पर गांव तक पहुंचेंगे डॉक्टर, मुख्यमंत्री धामी ने मेडिकल यूनिट्स वाहनों को दिखाई हरी झंडी
देहरादून : देवभूमि की स्थिति लगातार बदल रही है। परिवहन से लेकर रोड, रेल नेटवर्क के साथ स्वास्थ्य जगत की तस्वीर भी पूरी तरह से बदली नजर आ रही है। इसी फेहरिस्त में चार धाम यात्रा के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक और शानदार पहल की है जिससे न सिर्फ स्थानीय वासियों को बल्कि पर्यटकों को भी फायदा होगा। दरअसल, सीएम धामी ने ‘डॉक्टर आपके द्वार’ मेडिकल वैन को हरी झंडी दिखाई है। मेडिकल वैन एक फोन मात्र पर ही पहाड़ों में स्थित सुदूर पहाड़ी इलाकों तक पहुंचेगा और मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगा। सीएम धामी की इस पहल से पर्यटकों को भी लाभ होगा और आपात की स्थिति में उन्हें चिकित्सा सुविधा मिलेगी।
आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से सीएम धामी ने इस संबंध में पोस्ट जारी किया है। ‘डॉक्टर आपके द्वार’ मुहिम का जिक्र करते हुए सीएम धामी ने कहा है कि “कैंप कार्यालय से “डॉक्टर आपके द्वार” निःशुल्क सेवा, मोबाइल मेडिकल यूनिट्स के वाहनों का फ्लैग ऑफ किया। सीएसआर पहल के अन्तर्गत शुरू की गई यह पहल निश्चित रूप से प्रदेश के दुर्गम अंचलों में रहने वाले लोगों को सरल, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी। हमारा संकल्प समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाकर स्वस्थ उत्तराखंड के स्वप्न को साकार करना है।” दावा किया जा रहा है कि इस एक कदम से उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था और दुरुस्त होगी व मरीजों को लाभ पहुंचेगा।
पर्यटकों के लिए भी संजीवनी बनेगी उत्तराखंड सरकार की पहल
कई दफा ऐसा होता है जब ऊंचे पहाड़ों पर पहुंकर पर्यटक स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझ जाते हैं। इसके लिए पर्यटक इधर-उधर भटकते और परेशान नजर आते हैं। हालांकि, अब डॉक्टर आपके द्वार मुहिम के तहत एक बार फोन करते ही मेडिकल वैन पर्यटकों तक भी पहुंच जाएगा। मेडिकल वैन में उपस्थित चिकित्सा विभाग की टीम झटपट चिकिस्ता सेवा का इंतजाम करेगी और मरीज को राहत पहुंचाएगी। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि उत्तराखंड वासियों के साथ पर्यटकों के लिए भी सरकार की ये पहल संजीवनी साबित होगी।