देहरादून पहुंचे बागेश्वर बाबा,मुख्यमंत्री धामी समेत बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत
देहरादून: देश में अपनी अद्भुत पहचान बनाने वाले बाबा बागेश्वर धाम उत्तराखंड के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे जहां बीजेपी के बड़े नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल और अन्य नेताओं ने फूलों का बुके देकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का स्वागत किया। इसके बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सीधे सीएम आवास पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने दिव्य दरबार के लिए देहरादून के परेड ग्राउंड पर पहुंचे।
राजधानी दून में श्री पशुपतिनाथ मंदिर भारत चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पहली बार दिव्य दरबार लगाया गया है। परेड ग्राउंड में कार्यक्रम को लेकर देर रात तक तैयारी चलती रही। उनके कार्यक्रम के लिए भव्य पंडाल बनाया गया। परेड ग्राउंड में धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। धीरेंद्र शास्त्री के दरबार को लेकर आयोजकों की ओर से करीब 1800 वीआईपी पास जारी किए गए हैं। कल 5 नवंबर को उनका बदरीनाथ जाने का भी कार्यक्रम है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार में करीब 40 हजार से ज्यादा भक्तों के पहुंचने का अनुमान है। बता दें कि उत्तराखंड में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पहला दिव्य दरबार है, जिसमें उत्तराखंड के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु पहुंचे हैं।