रोड शो के लिए मुख्यमंत्री धामी पहुंचे मुंबई, निवेशकों के साथ आज करेंगे बैठक
मुंबई: वैश्विक निवेशक सम्मेलन के रोड शो के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को मुंबई पहुंच गए हैं। आज मुंबई में निवेशकों के साथ उत्तराखंड में निवेश के लिए बैठक की जाएगी। जिसमें प्रदेश सरकार फिल्म इंडस्ट्री समेत अन्य क्षेत्रों में नये निवेश प्रस्ताव पर करार करेगी। अब तक 94 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर एमओयू हो चुका है।
प्रदेश में औद्योगिक निवेश बढ़ाने के लिए 8 व 9 दिसंबर को देहरादून में वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें रोड शो के माध्यम से प्रदेश सरकार निवेशकों को प्रोत्साहित कर रही है।
आज छह नवंबर को होने वाले रोड शो के लिए सीएम धामी अधिकारियों की टीम के साथ मुंबई पहुंच गए हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उत्तराखंड के प्रवासी लोगों ने सीएम धामी का स्वागत किया।