उत्तराखंड

एलबीएस व एमबीपीजी में छात्र संघ वोटिंग शांतिपूर्ण संपन्न

हल्द्वानी : मोतीराम बाबूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय (MBPG) हल्द्वानी तथा लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ (LBS) में छात्र संघ चुनाव गहमागहमी के बीच संपन्न हुए जहां एमबीपीजी हल्द्वानी में लगभग 37.37% मतदान की सूचना है वही एलबीएस हल्दूचौड़ में 74.86 प्रतिशत शांतिपूर्वक मतदान छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया । हालांकि अंतिम क्षणों तक छात्र-छात्राओं के हजूम मतदान के लिए आते रहे । किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के समुचित पुलिस बल मौजूद तैनात है।

एमबीपीजी कालेज में 37.27 प्रतिशत मतदान

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव का मतदान खत्म हुआ 37.27 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने मतदान किया। जिनमें 8568 में से 3193 छात्रों ने और 1641 छात्र और 1552 छात्राओं ने किया मतदान।

बताया जा रहा है कुछ देर बाद मतगणना शुरू होगी और देर रात तक आएंगे नतीजे। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के सूरज रमोला और निर्दलीय प्रत्याशी संजय जोशी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है।

एलबीएस में रिकॉर्ड 74.86 प्रतिशत मतदान

लालकुआं। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में हो रहे छात्र संघ चुनाव में प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटी में कैद हो गया है, मतदान के दौरान 1440 वोटों में से 1078 वोट पड़े, जो की कुल वोट का 74.86 प्रतिशत है। इससे पूर्व छात्र संघ चुनाव में 1 बजे तक 61.24 प्रतिशत मतदान हुआ, 1 बजे तक 1440 वोटों में से 892 वोट पड़े थे। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी समर्थक कार्तिक रजवार और एनएसयूआई समर्थक तनुजा सामंत के बीच सीधा मुकाबला है, उक्त छात्र संघ चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा की साख भी जुड़ी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *