उत्तराखंडराष्ट्रीय

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने सिलक्यारा टनल का किया निरीक्षण

उत्तरकाशी : केंद्रीय नागर विमानन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (रिटा.) वीके सिंह ने सिलक्यारा पहूंचकर टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का निरीक्षण किया। जनरल सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेकर रेस्क्यू अभियान की समीक्षा भी की है। वी के सिंह ने कहा कि हमारी प्राथमिकता सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकलना है, राज्य और केंद्र की एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं और विदेशी एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिलक्यारा में चल रहे हैं रेस्क्यू ऑपरेशन पर निरंतर निगरानी बनाए हुए हैं |मुख्यमंत्री धामी कमिश्नर गढ़वाल, आईजी गढ़वाल एवं राहत एवं बचाव में लगी एजेंसियों से सिलक्यारा में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन तथा टनल में फंसे श्रमिकों की कुशलक्षेम की हर पल की अपडेट ले रहे हैं|

वही उत्तरकाशी के सिलक्यारा में टनल के अंदर फंसे 40 मजदूरों को बचाने के लिए चल रहे राहत और बचाव कार्य को 5 दिन हो गए हैं, दरअसल टनल के अंदर भूस्खलन होने के कारण 40 मजदूर टनल के अंदर फंसे हुए हैं जिन्हें बचाने के लिए बुधवार को वायु सेना के विमान के द्वारा भारी मशीनरी घटनास्थल पर पहुंचाई गई है। मशीनों ने अपना काम शुरू कर दिया है, वहीं अंदर फंसे हुए 40 मजदूर सुरक्षित हैं उन्हें लगातार भोजन और ऑक्सीजन भेजा जा रहा है, वहीं उनसे बातचीत कर लगातार उनकी मानसिक स्थिति को नियंत्रित रखने की कोशिश की जा रही है। टनल में हुए भूस्खलन के कारण जो मलवा टनल के अंदर जमा हो गया था उसे हटाने पर उस स्थान पर फिर से मलवा आ जा रहा था, इसलिए अब बड़े पाइप को ड्रिल कर टनल के अंदर डाला जा रहा है ताकि इन बड़े पाइपों के जरिए मजदूरों को बाहर निकाला जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *