सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन पर बोले मुख्यमंत्री धामी , हमारी सरकार सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हर संभव कर रही प्रयास
उत्तरकाशी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के अंतर्गत 6 इंच व्यास की पाइप मलबे के आर-पार किए जाने से श्रमिकों तक भोजन के साथ ही अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाई जा रही है। इस संबंध में प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन एवं सहयोग भी हमें निरंतर प्राप्त हो रहा है। हमारी सरकार सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।