उत्तराखंड

रेस्क्यू अभियान हुआ सफल श्रमिकों का सुरंग से बाहर आना हुआ शुरू, लगे भारत माता की जय के नारे

उत्तरकाशी : सुरंग के आर पार हुआ रेस्क्यू पाईप, मेडिकल, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ टीम घुसी सुरंग में

सुरंग से बाहर आना हुआ शुरू, लगे भारत माता की जय के नारे

आख़िरकार 17 दिनों बाद सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों तक उम्मीद का पाईप पहुंच ही गया !

पाईप के द्वारा रेस्क्यू टीमें अंदर फंसे मजदूरों तक पहुंच गई है, कुछ देर में एक एक कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जायेगा !

मोर्चे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

बहुत बड़ी सफलता हासिल, टनल से शुभ समाचार मिलना शुरू, सिलक्यार टनल में खुदाई का काम पूरा, निकाले जाने लगे हैं बाहर श्रमिक

दो श्रमिकों को बाहर निकाल लिया गया।

संकट की इस घड़ी में मोर्चे पर एक बार फिर मोर्चे पर डटे नजर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

दो श्रमिकों को बाहर निकालने के बाद भारत माता की जय के लगे नारे। एंबुलेंस के साथ चिकित्सकों की टीम बाहर निकलने वाले श्रमिकों की कर रही है, स्वास्थ्य की जांच।

कांउटडाउन शुरू। पहली एंबुलेंस में बाहर लाया गया पहला श्रमिक।सबको भेजा जायेगा चिन्यालीसौड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *