मंत्री गणेश जोशी ने उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. हरबंस कपूर की पुण्यतिथि के अवसर पर दी श्रद्धांजलि
देहरादून : मंत्री गणेश जोशी ने अपने राजनीतिक गुरु, उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. हरबंस कपूर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर आदरणीय कपूर साहब की स्मृति में आयोजित नशा मुक्ति जागरूकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उत्तराखंड में पार्टी संगठन को मजबूत करने में आपके द्वारा दिया गया योगदान सदैव स्मरण किया जाएगा। आपकी व्यवहार कुशलता एवं राजनीतिक जीवन प्रदेश के सभी राजनेताओं के लिए अनुकरणीय है।