लंढौर साउथ रोड के पास झाड़ियों में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
देहरादून : मसूरी शहर के लंढौर साउथ रोड के नीचे घास, झाड़ियों में आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। आग लगने की घटना पर स्थानीय लोग एकत्र हो गए और बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया। लंढौर साउथ रोड़ के नीचे राजमण्डी के पास अचानक झाड़ियों, घास पर आग लग गई, जिससे आसपास की बस्ती में हड़कंप मच गया। आग लगने की घटना पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और आग बुझाने में जुट गए।
कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया। आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड भी पहुंची लेकिन साउथ रोड में सड़क पर खड़े वाहनों के चलते घटना स्थल तक पहुंचने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। तब तक आग पर स्थानीय लोगों ने काबू पा लिया था। आग की घटना से कोई जनहानि नही हुई। फायर अधिकारी धीरज तड़ियाल ने बताया कि सम्भवतः किसी ने बीड़ी सिगरेट पीकर सड़क के नीचे फेंक दी, जिससे घास, झाड़ी में आग लग गई।