उत्तराखंड

अपने मनोरंजक शब्दों, डांस बीट्स की वजह से उत्तराखंड के प्रसिद्ध गायक रवि डबराल की नई म्यूजिक एल्बम “मंडाण मेलोडीज” के गाने हो रहे हैं पॉपुलर 

उत्तराखंड : उत्तराखंड के प्रसिद्ध लेखक, गीतकार और गायक *रवि डबराल* की नई म्यूजिक एल्बम “मंडाण मेलोडीज” के गाने काफी पॉपुलर हो रहें हैं तथा चर्चा में हैं न केवल मनोरंजक शब्दों और अच्छे मंडाण डाँस बीट्स की वजह से बल्कि इन गानों में उत्तराखण्ड की खूबसूरती और उत्तराखण्ड तथा आज के समाज की ज्वलंत समस्याओं का भी बड़े सटीक और असरदार ढंग से वर्णन किया गया है। इस म्यूजिक एल्बम में कुल ग्यारह गाने हैं जिनमे देवभूमि उत्तराखण्ड के लोक संगीत, लोक वाद्य यंत्रों जैसे ढोल, दमाऊ, हुड़का तथा मशकबीन का बहुत ही कर्णप्रिय ढंग से इस्तेमाल किया गया है ताकि लोग इन ग्यारह गानों के मनोरंजक शब्दों को सुनकर आनंद तो लें ही साथ ही साथ झूम कर डाँस भी करें। ये गाने “*देवभूमि उत्तराखण्ड*” की संस्कृति, विरासत, भाषा, लोक संगीत और लोक नृत्य को आगे बढ़ाने तथा आम जनता को जागृत करने के उद्देश्य से बड़े ही मनोरंजक ढंग से लिखे गए हैं। ये गाने देहरादून के हिल्ली वाईब स्टूडियो में रिकॉर्ड किये गए हैं।

विभिन्न शैलियों के ये ग्यारह गाने हर आयु वर्ग की पसंद के अनुसार लिखे गये हैं तथा यूट्यूब चैनल “मंडाण मेलोडीज” पर अपलोड किये गए हैं। म्यूजिक डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म्स (जैसे की स्पॉटीफाई, जिओसावन, गाना, हंगामा, एप्पल म्यूजिक, अमेज़न म्यूजिक, इत्यादि) पर रवि डबराल तथा मंडाण मेलोडीज के नाम से भी ये ग्यारह गाने दुनिया भर में रिलीज़ किए गए हैं। रवि डबराल, चोपड़ियाल गाँव (चम्बा मसूरी रोड़ पर, काणाताल के पास), जिला टिहरी गढ़वाल के मूल निवासी हैं और वर्तमान में पिछले चौदह सालों से सिंगापुर में इंटरनेशनल कमोडिटी ट्रेडर के तौर पर कार्यरत हैं। उनका अपनी मातृभूमि देवभूमि उत्तराखण्ड के प्रति अगाध अटूट प्रेम और श्रद्धा उनके लेखन और गानों में साफ़ झलकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *