आज विधि-विधान से खुलें हेमकुंड साहिब के कपाट, यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की तादाद तय
देहरादून : सिखों के तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे और लक्ष्मण मंदिर के कपाट आज विधि विधान से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के द्वार खुलने से पूर्व अरदास की गई और ‘बोले सो निहाल’ के जयघोष किए गए, इसके बाद पंज प्यारों की मौजूदगी में पावन श्री गुरु ग्रंथ साहिब को आसीन किया गया और उनका सिमरन किया गया और कड़ा प्रसाद का वितरण किया गया।
आज दो हजार श्रद्धालुओं के गुरुद्वारे में शीश निवाने की अनुमति दी गई ,जबकि आगे 3500 श्रद्धालुओं को ही अनुमति, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा दी गई है। करीब 18 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित इस पावन गुरुद्वारे तक पहुंचने के लिए 21 किमी का पैदल सफर तय करना पड़ता है जिसके लिए गोविंद घाट से यात्रा शुरू होती है रास्ते में घांघरिया गोविंद धाम में भी पड़ाव है। गुरुद्वारे के बराबर में ही लक्ष्मण मंदिर है जिसके कपाट भी आज खोल दिए गए हैं।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आने वाले सभी श्रद्धालुओं से मेडिकल चेक अप करवा कर आने की अपील की है और इसके लिए उनके द्वारा ऋषिकेश गुरुद्वारे में व्यवस्था भी की गई है। उच्च रक्तचाप और ह्रदय रोगियों को उच्च हिमालय क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी में दिक्कत पेश आती रही है।