रामनगर के बासीटीला गांव मे खेत की रखवाली कर रहे युवक को बाघ ने मारा
रामनगर: कार्बेट से सटे क्षेत्रों मे बाघ के हमले रुकने का नाम नही ले रहे हैं। रामनगर के कार्बेट क्षेत्र से लगे बासीटीला गांव में खेत की रखवाली कर रहे युवक को बाघ ने हमला कर मार डाला। घटना बुधवार देर शाम की है। मनोरथपुर बासीटीला में शाम 35 वर्षीय प्रमोद तिवारी उर्फ पप्पू तिवारी पुत्र हरीश चंद्र तिवारी घर के पास खेतों की देखभाल के लिए निकले थे। देर शाम प्रमोद के घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। इस दौरान लोगों को खेतों के पास बाघ के गुर्राने की आवाज सुनाई दी। ग्रामीणों ने शोर मचाया तो मौके से बाघ भाग गया। पप्पू को ढूँढ रहे ग्रामीणों को 50 मीटर दूर पप्पू का चश्मा और चप्पल मिले तथा घर से करीब 150 मीटर दूर शव मिला। युवक के कान से लेकर गर्दन तक गहरे घाव थे।