अल्मोड़ा डीएम विनीत तोमर ने जिला गंगा सुरक्षा समिति की ली बैठक
अल्मोड़ा: डीएम विनीत तोमर की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि नदियों में गंदगी और कूड़ा डालने वाले चिन्हित होंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जीवनदायिनी नदियों को स्वच्छ बनाना सबकी जिम्मेदारी है, इसके लिए गंभीरता से काम करने होंगे।
डीएम ने जल निगम को जिन स्थानों पर एसटीपी का निर्माण होना है। इसकी डीपीआर जल्द बनाने के निर्देश दिए। कहा जिले में कई दूषित नाले नदियों में मिलते हैं इनकी मैपिंग होगी। बजट की कोई कमी नहीं है।
उन्होंने जिला परियोजना अधिकारी को नदियों के किनारे बसावट की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा किनारे बसे गांवों से नदियों में कूड़ा पहुंचने से रोकने की जिम्मेदारी पंचायती राज विभाग की होगी। वहां पर ग्रीन हिल्स सोसायटी की अध्यक्ष वसुधा पंत, प्रो. जेएस रावत, जिला गंगा सुरक्षा समिति की परियोजना अधिकारी रंजीता, सहायक परियोजना निदेशक तारा ह्यांकी, ईई जल निगम संजीव वर्मा, ईई जल संस्थान अरुण कुमार सोनी आदि थे।