देहरादून में 4 नवंबर को लगेगा बागेश्वर बाबा का दरबार
देहरादून : बागेश्वर बाबा अक्सर ही अपने बयान और चमत्कार के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। अब बागेश्वर बाबा उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं। जिस दौरान वह 4 नवंबर को देहरादून में अपना दरबार लगाएंगे। यह दरबार 1 दिन के लिए ही लगाया जाएगा। आपको बता दें कि बागेश्वर बाबा के लगाए गए दरबार में तकरीबन एक लाख लोगों के आने की संभावना है।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा के उत्तराखंड के दौरे पर आने की खबर मिलते ही और देहरादून में दरबार लगाने की सूचना मिलने के बाद उत्तराखंड का खुफिया विभाग अलर्ट हो गया है। आपको बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री के बारे में यह भी चर्चा है कि वह लोगों की समस्याएं पहले ही परिचय पर लिख लेते हैं और लोगों की समस्याएं शत प्रतिशत सच निकलती है। यही कारण है कि कुछ ही सालों में बागेश्वर बाबा ने एक बड़ी ख्याति प्राप्त कर ली है। इसलिए बागेश्वर धाम में ही नहीं बल्कि देश और विदेशों में भी बागेश्वर बाबा के दरबार लगाए जाते हैं, जहां पर लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं।
2023 में बाबा तीसरी बार उत्तराखंड आ रहे हैं। इससे पहले 27 जनवरी को वह पहली बार उत्तराखंड दौरे पर आए थे, इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल कहा था कि वह उत्तराखंड के संत समाज को बागेश्वर धाम में होने वाले आयोजन के लिए निमंत्रण देने आए हैं। इस दौरे के दौरान आचार्य बालकृष्ण भी उनके साथ मौजूद थे। इसके बाद दूसरी बार वह 4 जून को उत्तराखंड बद्री विशाल के दर्शन करने आए थे और अब तीसरी बार वह 4 नवंबर को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह पहली बार देहरादून में अपना दरबार लगाएंगे।
उत्तराखंड के दौरे के दौरान बाबा देहरादून में स्थित महाराणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में अपना दिव्या दरबार लगाएंगे यह कार्यक्रम उत्तराखंड के श्री पशुपतिनाथ मंदिर भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से आयोजित किया जाएगा आपको बता दें कि संभावना यह भी जताई जा रही है कि बाबा को सुनने और चमत्कार देखने के लिए लाखों की भीड़ उमर सकती है ऐसे में पुलिस प्रशासन के लिए व्यवस्था को बनाए रखना एक बड़ी चुनौती होगी आपको बता दें कि दिल्ली में हुए बागेश्वर दरबार के दौरान भी व्यवस्था बनाते समय पुलिस के हाथ पाव फूल गए थे।