उत्तराखंड

पानी की तलाश में आबादी वाले इलाके में पहुंचा भालू, हड़कंप; दो दिन पहले रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा था

देहरादून : 48 घंटे में दूसरी बार स्लीपर फैक्टरी में बृहस्पतिवार को भालू आबादी क्षेत्र में पानी की तलाश में पहुंच गया। लोग भालू के तांडव को भूले भी नहीं थे कि उसकी दस्तक से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दो दिन पहले वन विभाग ने भालू का रेस्क्यू कर उसे दूर जंगल में पहुंचाया था।आइटीबीपी और स्लीपर फैक्टरी के बीच से वन विभाग द्वारा रेस्क्यू कर जंगल में पहुंचाया गया था। दूसरे दिन बृहस्पतिवार रात भालू पानी की तलाश में स्लीपर फैक्ट्री में पहुंच गया। पानी के तालाब के पास फैक्टरी के कर्मचारियों ने देखा तो भालू चहलकदमी कर रहा था। ऐसे में फैक्टरी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने फौरन वन विभाग को भालू आने की जानकारी दी।

गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि वन विभाग का स्टाफ मौके पर पहुंच गया है। टांडा के जंगल में पानी का अभाव होने के चलते जंगली जानवर आबादी की ओर रुख कर रहे हैं। 15 दिन पूर्व लालकुआं के वार्ड नंबर 3 में देर रात चीता घूमता हुआ देखा गया था, जिससे लोगों में भय व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *