उत्तराखंड

बिग बॉस सीजन -17 का हुआ आग़ाज़, नए सीजन में होगा जमकर धमाल, यूट्यूबर से लेकर वकील तक की हुई घर में एंट्री 

देश के सबसे चर्चित शो बिग बॉस 17 का आगाज हो गया है। हमेशा के जैसे इस बार भी सलमान खान इसे होस्ट कर रहे हैं। फिलहाल,अभिनेता एक-एक करके सभी प्रतिभागियों का स्वागत कर रहे हैं। शो से जुड़े सभी आपडेट्स यहां जान सकते है।

नए सीजन की पहली कंटेस्टेंट बनीं मनारा चोपड़ा

शो की शुरुआत हो चुकी है। पहले कंटेस्टेंट के रूप में मनारा चोपड़ा की एंट्री हुई है। सलमान खान ने मनारा का जोरदार स्वागत किया है। अभिनेत्री ने सामे-सामे गाने पर मनमोहक प्रस्तुति दी है।

मुनव्वर फारूकी ने रखा बिग बॉस के घर में कदम

मनारा के बाद बिग बॉस के घर में मुनव्वर फारूकी ने कदम रखा है। उन्हें कॉमेडी के लिए जाना जाता है। शो में एंट्री होते ही उन्होंने खुलासा किया कि पिछले सीजन में भी उन्हें ऑफर मिला था। कॉमेडियन ने बताया कि इस बार की थीम देखकर उन्होंने तुरंत इस शो को हां बोल दिया।

घर में होंगे रियल लाइफ पार्टनर

बिग बॉस के घर में इस बार रियल लाइफ पार्टनर्स भी नजर आने वाले हैं। शो में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की एंट्री हो चुकी है। अब देखना यह होगा कि इनकी केमिस्ट्री लोगों पर अपना जादू चला पाती है या नहीं।

यूके राइडर की हुई घर में एंट्री

मशहूर यूट्यूबर भी इस बार घर का हिस्सा बने नजर आने वाले हैं। बिग बॉस 17 में यूके राइडर उर्फ अनुराग डोभाल की एंट्री हो चुकी है। देखना दिलचस्प होगा कि एडवेंचर के शौकीन अनुराग का शो में सफर कैसा रहता है।

अंकिता-विक्की की हुई एंट्री

बिग बॉस के घर में इस बार मशहूर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन भी नजर आने वाले हैं। शो में दोनों की एंट्री हो चुकी है। प्रीमियर के दौरान दोनों ने शानदार परफॉर्मेंस भी दी।

सोनिया बंसल आएंगी बिग बॉस के घर में नजर

बिग बॉस सीजन 17 में सोनिया बंसल नजर आएंगी। शो के प्रीमियर में उनका जोरदार स्वागत हुआ। बता दें कि सोनिया मॉडल-एक्ट्रेस हैं। देखना दिलचस्प होगा कि वह घर में कैसा खेल दिखाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *