गंगोत्री धाम जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 8 घायल, रेस्क्यू जारी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। घटना मे 8 श्रद्धालु घायल बताये जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ समेत रेस्क्यू टीमें मौके लिए रवाना हुई और अस्पताल भेजा जा रहा है। बस मध्य प्रदेश की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों की बस गंगोत्री धाम के लिए रही थी। अचानक गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास बस सड़क पर पलट गई। यात्री बस यदि खाई में गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस में 45 तीर्थयात्री सवार थे। बस पलटने का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार सभी घायल तीर्थयात्रियों को जिला अस्पताल में लाया जा रहा है।