टिहरी में 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत
नई टिहरी :हरिद्वार से टिहरी के सेमंडीधार जा रही एक कार सोमवार दोपहर बाद डोवरा-चांठी पुल मार्ग पर अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बागबाटा के पास हुए इस हादसे में दो शिक्षकों व एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
टिहरी पुलिस ने बताया, उत्तरकाशी के जोगथ निवासी 36 वर्षीय विजय प्रकाश पुत्र सुरेंद्र दत्त जगूड़ी सेमंडीधार के जीआईसी में अध्यापक थे। हाल में वह ऋषिकेश के पास गुमानीवाला में रहते थे। हरिद्वार में मदनपुर के हसनपुर में रहने वाले 36 वर्षीय सोनू कुमार पुत्र हरिराम भी उनके साथ ही जीआईसी सेमंडीधार में केमिस्ट्री के अतिथि शिक्षक थे। सोमवार दोपहर को सोनू कार से हरिद्वार से सेमंडीधार के लिए निकले। उनके साथ उनकी 32 वर्षीय पत्नी और सुरेंद्र दत्त भी थे। कार सोनू चला रहे थे। डोबरा-चांठी मोटर मार्ग पर उनकी कार गहरी खाई में गिर गई। इससे कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
एसएचओ नई टिहरी अजय जाटव ने बताया कि दुर्घटना के कारण का अभी पता नहीं चला है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं। दुर्घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है।