मुख्यमंत्री धामी वैश्विक निवेशक सम्मेलन में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए ब्रिटेन हुए रवाना
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिसंबर में राज्य में आयोजित होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए आज ब्रिटेन के लिए रवाना हो गए हैं। वह मंगलवार को लंदन में रोड शो कर निवेशकों को उत्तराखंड में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ जाने वाले दल में सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा और अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा शामिल हैं।