उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के लिए पधारे विभिन्न प्रतिष्ठित उद्योग प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री धामी ने की भेंट
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने शासकीय आवास पर उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 की पूर्व संध्या पर समिट में प्रतिभाग करने के लिए पधारे विभिन्न प्रतिष्ठित उद्योगों के प्रतिनिधियों से भेंट की। राज्य सरकार द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखण्ड को निवेश के नए डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है।
कल से शुरु होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के पहले दिन ही ₹44 हजार करोड़ की ग्राउंडिंग प्रदेश की आर्थिक गति को नया आयाम देने का कार्य करेगी। यह पहला अवसर है जब इतने बड़े स्तर पर प्रोजेक्ट्स की ग्राउंडिंग आरम्भ की जा रही है। हमारी सरकार निवेश के माध्यम से राज्य में रोजगार सृजन एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु निरंतर कार्य कर रही है।