सियासी दौरे पर मध्यप्रदेश पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, विपक्ष पर जमकर बोला हमला
उत्तराखंड : भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मोर्चे पर उतारने जा रही है। वही मुख्यमंत्री धामी मध्यप्रदेश के बाद आज राजस्थान चुनाव प्रचार करने पहुंचे । सीएम धामी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां-जहां भी सीएम धामी पहुँचे उन्हें सुनने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वही मुख्यमंत्री धामी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बाबर और औरंगजेब जैसे क्रूर शासक सनातन को खत्म नहीं कर पाए तो घमंडिया गठबंधन क्या चीज है? उन्होंने कहा कि सनातनियों को ठगबंधनों से सावधान रहने की जरूरत है।