ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत क्षेत्रीय निवेश कान्क्लेव में पहुंचे मुख्यमंत्री धामी , बताया ये हैं प्लान
हरिद्वार : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होटल यशैल सेण्टर(रेडिशन ब्लू) में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत क्षेत्रीय निवेश कान्क्लेव में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर राज्य में आर्थिक विकास, निवेश प्रोत्साहन व रोजगार के अवसर सृजित किये जाने तथा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को निवेश हेतु आकर्षित करने के उद्देश्य से 8 व 9 दिसम्बर 2023 को देहरादून में उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के आयोजन के क्रम में जनपद हरिद्वार व देहरादून को रू0 10000 करोड़ का एम.ओ.यू. हेतु लक्ष्य दिया गया था जिसके सापेक्ष जनपद हरिद्वार एवं जनपद देहरादून में 304 एम.ओ.यू. धनराशि रू0 37820.47 करोड़ के प्रस्ताव हस्ताक्षर किये गये।
जनपद हरिद्वार में 185 एम.ओ.यू. , धनराशि रू0 23682.38 करोड़ के प्रस्ताव हस्ताक्षर किये गये, जिसमें मुख्य रूप से मै० गोल्ड प्लस रूडकी (फ्लोट ग्लास) रू0 1200 करोड़, मै० अवन्ती बूफा प्रा० लि०, इण्ड एरिया रू0 1200 करोड, मै० तैजा बिल्ड टैक, इण्ड एरिया रू0 1200 करोड, मै० कैवेन्डिश इण्ड०, लक्सर रू० 700 करोड तथा मै० एकम्स फार्मा सिडकुल रू0 500 करोड इत्यादि के निवेश प्रस्ताव हस्ताक्षर हुए। इसी प्रकार जनपद देहरादून में 119 एम.ओ.यू., धनराशि रू0 14138.09 करोड़ के प्रस्ताव हस्ताक्षर किये गये, जिसमें मुख्य रूप से मै० दून इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस सहसपुर व मै० ईस्ट एफरिकन इण्डिया ओवरसीज फार्मा सिटी सैलाकुई इत्यादि के निवेश प्रस्ताव हस्ताक्षर हुए।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुये कहा कि आगामी 08 एवं 09 दिसम्बर को आयोजित होने वाले ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट के लिये हम तैयार हैं। पिछले चार महीने से ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट आयोजित करने के सम्बन्ध में हमने लन्दन, दुबई, अबूधाबी, चेन्नई, अहमदाबाद, मुंबई और रुद्रपुर आदि में निवेशकों से बातचीत की, जिसमें बड़ी संख्या में निवेशकों का सहयोग प्राप्त हुआ, इसमें निवेशकों ने जो उत्साह दिखाया, वह ऊर्जा पैदा करने वाला है। उन्होंने कहा कि इस समिट को सफल बनाने के लिये सभी ब्राण्ड अम्बेस्डर के रूप में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निवेश बढ़ेगा तो रोजगार बढ़ेगा, लोगों को काम मिलेगा तथा बेरोजगारी कम होगी।
हरिद्वार में सिडकुल का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहा कि हरिद्वार सिडकुल की स्थापना के बाद से ही लाखों लोगों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं तथा हरिद्वार सिडकुल के मॉडल की चर्चा सभी जगह हो रही है।