आज से मध्य प्रदेश व राजस्थान के दौरे पर मुख्यमंत्री धामी, जनसभाओं को करेंगे संबोधित
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज से 21 सितंबर तक मध्य प्रदेश और राजस्थान का भ्रमण कार्यक्रम तय हुआ है। विभिन्न राज्यों में निकट भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत भाजपा अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी को मोर्चे पर उतारने जा रही है।
मुख्यमंत्री धामी ने पिछले विधानसभा चुनाव में घोषणा की थी कि भाजपा के दोबारा सत्ता में आते ही वह राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में प्रभावी पहल करेंगे। फिर से सरकार बनने पर मुख्यमंत्री धामी ने कैबिनेट की पहली ही बैठक में समान नागरिक संहिता लागू करने के दृष्टिगत इसका प्रारूप तय करने के लिए विशेषज्ञ समिति गठित की।
भाजपा अब मुख्यमंत्री धामी को चुनावी राज्यों में मोर्चे पर उतार रही है। मध्य प्रदेश और राजस्थान से इसकी शुरुआत होने जा रही है। इन राज्यों में 16 विधानसभा क्षेत्रों में उनकी रैलियों की डिमांड भाजपा को अब तक मिल चुकी है। मुख्यमंत्री धामी मंगलवार को मध्य प्रदेश पहुंचेंगे और वहां खुरई, हडकल खाती, ढाना में जनसभा को संबोधित करेंगे। 20 सितंबर को वह राजस्थान में झालावाड़ सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता करेंगे। इसी दिन उनका विधानसभा क्षेत्र डांग, रामगंज मंडी, सांगोद व लडपुरा में एक के बाद एक सभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है।