13 अप्रैल को बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ के गानों पर झूमेंगे दूनवासी
देहरादून : उत्तरांचल विवि के प्रेमगनर स्थित कैंपस में बुधवार को मौज-मस्ती, गीत-संगीत के साथ ही तीन दिवसीय युवा फेस्ट का आगाज हुआ। युवा फेस्ट को नया अंदाज देते हुए इस बार विशाल उद्घाटन जुलूस का आयोजन हुआ। फेस्ट में 13 अप्रैल को बॉलीवुड गायिका नेहा क्ककड़ प्रस्तुति से समा बांधेंगी। कार्यक्रम के उद्धाटन में 16 देशों सहित भारत के कई राज्यों के छात्रों ने पारंपरिक वेषभूषा में जुलूस में भागीदारी की। कुलाधिपति जितेंद्र जोशी, उपकुलाधिपति अंकिता जोशी, कुलपति प्रो. धर्म बुद्धि, उपकुलपति प्रो. राजेश बहुगुणा, डीन प्रो. श्रवण कुमार सहित विवि के तमाम उच्चाधिकारी जुलूस का नेतृत्व करते दिखे। युवा फेस्ट के संयोजक प्रो. राजेश बहुगुणा ने बताया कि फेस्ट के दूसरे दिन जूलिया ब्लीस व विजय जैमर्स की लाइव प्रस्तुति होगी, जबकि 13 अप्रैल को बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ ओर रोहन प्रीत सिंह प्रस्तुति देगें। फेस्ट का समापन पूर्व छात्र सम्मेलन के साथ किया जाएगा।
इस अवसर पर विवि संचालन समिति की उपाध्यक्ष अनुराधा जोशी, कार्यकारी निदेशक डॉ. अभिषेक जोशी, कुलसविच डॉ. अनुज राणा, प्रो. प्रदीप सूरी, प्रो. पूनम रावत, प्रो. सोनल शर्मा, प्रो. कार्तिकेय गौड़, प्रो. अजय सिंह, डॉ. मनीष बडोनी, सौरभ राजवंशी उपस्थित रहे।