उत्तराखंड के आठ आईएएस अधिकारियों की मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ में लगी चुनाव ड्यूटी
देहरादून: उत्तराखंड के 8 IAS अधिकारियों की चुनावी ड्यूटी लगी है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के विधानसभा चुनाव में ड्यूटी लगायी गयी है जिसमें आईएएस आर राजेश कुमार, देव कृष्ण तिवारी, विनीत कुमार, नितिन सिंह भदोरिया, मनुज गोयल, दीपेंद्र चौधरी, उमेश नारायण पांडे, हरीश चंद्र कांडपाल की विधानसभा चुनाव में ड्यूटी लगी है। नितिन सिंह भदोरिया, मनुज गोयल छत्तीसगढ़ में ऑब्जर्वर बनाए गए हैं।
डॉ.आर राजेश कुमार, देव कृष्ण तिवारी, विनीत कुमार, दीपेंद्र चौधरी, उमेश नारायण पांडे, हरीश चंद्र कांडपाल मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किये गए हैं। बता दें कि उत्तराखंड सरकार के बेहद कामयाब और एक्टिव ब्यूरोक्रेट और सचिव स्वास्थ्य जैसे अहम महकमे की रंगत सुधार रहे अनुभवी आईएएस डॉ आर. राजेश कुमार को अब मध्य प्रदेश चुनाव में उज्जैन जैसे अहम जिले में विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने की ज़िम्मेदारी मिली है।