उत्तराखंड उत्तरांचल इस्पात कंपनी में विस्फोट, कई लोग घायल July 10, 2024 HorizonNews ऊधम सिंह नगर : काशीपुर में सरिया बनाने वाली उत्तरांचल इस्पात कंपनी में विस्फोट हुआ है। हादसे में 12 लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। घायलों को काशीपुर के केवीआर अस्पताल में भेजा गया। पिघलते लोहे में पानी के कण जाने से विस्फोट हुआ।