बैटरी रीसाइकलिंग प्लांट में धधकी आग, दो लोग झुलसे, तीन घंटे बाद पाया काबू
काशीपुर : काशीपुर में महुआखेड़ा गंज स्थित बैटरी रीसाइकलिंग प्लांट में आग लग गई। फायर यूनिट ने मौके पर पहुंच कर तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाते हुए एक छोटा धमाका भी हुआ, लेकिन किसी तरह की हानि नहीं हुई है। आग बुझाने के प्रयास में दो लोग मामूली रूप से झुलस गए।
रविवार सुबह करीब 10 बजे महुआखेड़ागंज स्थित भारत ट्रेडिंग कंपनी रीसाइकलिंग प्लांट में रखे मोबिल ऑयल में अचानक आग गई। इससे फैक्टरी में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना पर फायर स्टेशन से प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गोविंदराम आर्य के नेतृत्व में दो फायर यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना की गई। घटनास्थल पर आग की ऊंची लपटें उठ रही थीं। फायर यूनिट द्वारा मोटर फायर इंजन से दो होज की एक लाइन बनाकर पंपिंग कर आग बुझाना आरंभ किया। आग इतनी भीषण थी कि जसपुर फायर स्टेशन, श्रावंथी एनर्जी और बहल पेपर मिल की फायर यूनिटों को भी बुलाया गया। इस दौरान सभी फायर यूनिटों ने कड़ी मशक्कत के बाद फोम मेकिंग ब्रांच से आग पर तीन घंटे बाद काबू पाया।