मरोड़ा में बलूनी अस्पताल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
मसूरी: विकासखंड जौनपुर की सकलाणा पट्टी के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज (रा.इ.का.) मरोड़ा में बलूनी अस्पताल द्वारा एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 200 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
बलूनी अस्पताल के प्रबंधक डॉ. उदय शंकर बलूनी ने ग्रामीणों को नियमित दिनचर्या, संतुलित आहार, तथा स्वस्थ जीवनशैली के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आजकल मधुमेह और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, जिसका मुख्य कारण अनियमित दिनचर्या, असंतुलित खान-पान और प्लास्टिक एवं एल्युमीनियम के बर्तनों का अत्यधिक प्रयोग है। उन्होंने ग्रामीणों को इन बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए।
डॉ. संजीव कुमार ने पेट के रोगों से बचाव और जीवनशैली में सुधार के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने ग्रामीणों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और समय-समय पर चिकित्सीय परामर्श लेने की अपील की। शिविर में बलूनी अस्पताल के डॉ. दिनेश नौटियाल (हड्डी एवं जोड़ सर्जन), डॉ. संजीव कुमार (फिजीशियन), दृवेश नौटियाल, कन्हैया पुरोहित, धीरज रावत, रेखा, आराधना, गौरव गुसाईं और राकेश सुयाल सहित अन्य चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी सेवाएं दीं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बी. आर. शर्मा सहित इंद्र देव वशिष्ठ, राहुल जोशी, अनूप थपलियाल और रामस्वरूप उनियाल ने शिविर के सफल आयोजन में सहयोग किया।