देहरादून के कैनाल रोड़ में गुलदार ने बच्चे पर किया हमला,क्षेत्र में दहशत
देहरादून : उत्तराखंड से आए दिन जंगली जानवरों के हमले से जुड़ी खबरें सामने आती हैं. तमाम कोशिशों के बाद भी यहां वन्य जीवों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच जंगलों से रिहायशी इलाकों में बाघ की चहलकदमी से लोगों में ज्यादा दहशत है। ताजा मामला देहरादून के कैनाल रोड़ का है जहाँ तीन ख़ूँख़ार बाघों के एक मासूम बच्चे को शिकार बनाना चाहा बताया जा रहा है कि बच्चा अपने दोस्तों के साथ नदी के किनारे खेल रहा था वहीं झाड़ियों में छुपे बाघ ने बच्चे को अपने मुँह का निवाला बनाना चाहा स्थानीय लोगो ने देखकर तुरंत ही बच्चे को बाघ की चपेट से छुड़वाया इस हमले से बच्चे को गंभीर चोटें आयी हैं सरकारी अस्पताल में बच्चे का इलाज चल रहा है