IAS अधिकारी हरिचंद सेमवाल को मिली एक और अहम जिम्मेदारी
देहरादून: अपने अनोखे आदेशों से हमेशा चर्चाओं में रहने वाले IAS अधिकारी हरि चंद सेमवाल को सरकार ने एक और अहम विभाग का प्रभार दिया है !!
महिला सशक्तिकरण, बाल विकास, आबकारी, सिंचाई एवं लघु सिंचाई, धर्मस्य, संस्कृत, आयुक्त आबकारी, महानिदेशक संस्कृति, सचिव मानवाधिकार आयोग के साथ साथ अब पंचायतीराज विभाग का प्रभार भी IAS सेमवाल को दिया गया है।बता दें कि IAS नितेश झा के स्टडी लीव पर जाने व शासन से रिलीव होने के बाद, करीब 1 महीने से खाली पड़ी कुर्सी को अब मिला अपना सरताज !!