कुमाऊं कमिश्नर ने इस अधिकारी के खिलाफ एक्शन की संस्तुति की
हल्द्वानी: नैनीताल शहर के रूसी बायपास मार्ग में निर्माणाधीन सिविर लाइन में लापरवाही बरतने तथा समय अंतर्गत डामरीकरण का कार्य न किए जाने पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने परियोजना प्रबंधक पीआईयू, यूयूएसडीए नैनीताल नीरज उपाध्याय के खिलाफ अनुसात्मक करवाई की संस्तुति करते हुवे शासन को रिपोर्ट भेजी है।
जिसमें परियोजना प्रबंधक द्वारा कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को सभी कार्यों को पूर्ण रूप से संपादित किए जाने की आख्या दी गई थी, लेकिन बार-बार परियोजना प्रबंधक को नैनीताल से रूसी बाईपास तक समय अंतर्गत डामरीकरण कार्य कराए जाने हेतु निर्देश दिए गए, किंतु परियोजना प्रबंधक द्वारा समय अंतर्गत भी उक्त मार्ग का डामरीकरण कार्य नहीं किया गया, जिससे उक्त मार्ग में भविष्य में कोई भी दुर्घटना घटित हो सकती है लिहाजा कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने परियोजना प्रबंधक नीरज उपाध्याय के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सस्तुति करते हुए शासन को रिपोर्ट भेजी है।