मंगलौर बसपा विधायक अंसारी का दिल्ली में उपचार के दौरान निधन, तीन दिन से थे वेंटिलेटर पर, मुख्यमंत्री धामी ने असामयिक निधन पर जताया दुख
उत्तराखंड: मंगलौर से बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी का दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान सोमवार सुबह निधन हो गया। विधायक के निधन की सूचना मिलती ही बसपा कार्यकर्ताओं और कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे। जबकि उन्हें दिमाग संबंधित समेत अन्य बीमारी भी थी। वह दो बार के मंगलौर के विधायक थे। उधर, बसपा विधायक के निधन के की खबर मिलते ही मंगलौर स्थित उनके आवास पर समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई।
मुख्यमंत्री धामी ने असामयिक निधन पर जताया दुख
“मंगलौर विधानसभा से विधायक एवं बसपा नेता श्री सरवत करीम अंसारी जी के असामयिक निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
।।ॐ शान्ति।।