उत्तराखंडराजनीतिराष्ट्रीय

MP Chunav Results: मध्य प्रदेश रुझानों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत, शिवराज सिंह बोले- पीएम मोदी पर जनता का विश्वास

उत्तराखंड: भारत का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश की राजनीति में आज का दिन काफी महत्वपूर्ण होने है। 230 सीट वाले विधानसभा के चुनाव का आज नतीजा आएगा। शुरुआती रुझानों में बीजेपी प्रचंड बहुमत लेते दिख रही है। बीजेपी अभी रुझानों में 150 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है जबकि कांग्रेस सिर्फ 69 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों की बीच सीधी टक्कर है। सवाल यही था कि मामा की साख बचती है या नहीं। फिलहाल तो ऐसा लग रहा है कि बीजेपी मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

शिवराज सिंह ने कहा बंपर जीत करीब दिख रही अपनी पार्टी की तारीफ की। समर्थकों का शुक्रिया अदा किया और पीएम मोदी को टैग करते हुए कहा- ‘भारत माता की जय, जनता जनार्दन की जय’. आज मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और मुझे विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है। भाजपा के सभी प्रत्याशियों को हृदय से शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *