उत्तराखंड

 हरेला पर्व के अवसर पर भाजपा पार्षद सतीश कश्यप ने “अंबेडकर पार्क”में किया पौधारोपण 

देहरादून : हरेला पर्व के अवसर पर ब्रह्मपुरी वार्ड 74 के भाजपा पार्षद सतीश कश्यप के नेतृत्व में ब्रह्मपुरी स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं सहारनपुर रोड स्थित
“”अंबेडकर पार्क””में भी पौधारोपण किया इस दौरान पार्क एवं अंबेडकर जी की मूर्ति को धुलाई कर साफ सफाई कर पार्क में पौधारोपण किया इस दौरान बाजार चौकी के इंचार्ज प्रमोद शाह जी भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव सिंघल स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक सेठी एवं स्कूल के सभी शिक्षकगण के साथ पार्टी के कौशलेंद्र सिंह विधा बिष्ट  राजाराम डॉक्टर यादव सर्वेश कनौजिया सहदेव प्रसाद संदीप कुमार कुंता देवी नाथीराम धीमान भी मौजूद रहे।

इस दौरान भाजपा के निवर्तमान पार्षद सतीश कश्यप ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही हम सब लोगों ने इतनी गर्मी सहन की है और भविष्य में इस गर्मी से अगर निजात पानी है तो हम सब लोगों को छायादार फलदार पेड़ों को अपने आसपास लगाना होगा और उनकी देखरेख करनी होगी जिससे हमें और हमारे आने वाले पीढ़ी को स्वच्छ साफ हवा और छाया मिल सके उन्होंने सभी से पेड़ लगाने की अपील की और यह भी कहा कि अगर किसी के पास पौधे नहीं है तो वह उनसे संपर्क कर पौधे ले सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *