विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन विपक्ष के तेवर तल्ख
देहरादून : विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन विपक्ष के तेवर काफी तल्ख नजर आ रहे हैं। उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने सत्र की शुरुआत से पहले ही कहा है कि सदन में नियम 310 के तहत कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के देहरादून दौरे के दौरान उनके काफिले से 300 मीटर की दूरी पर ही हुई करोड़ों की डकैती के मामले को उठाएंगे। इसके अलावा कई अन्य मामलों को लेकर भी सदन में मुद्दे उठाएंगे और सरकार को घेरेंगे। वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सदन को बिना किसी व्यवधान के चलाने की बात कही है।