राज्य स्थापना दिवस पर समय से तीन घंटा पहले ड्यूटी स्थल पर पहुंचेंगे पुलिसकर्मी
देहरादून : राज्य स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे के लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों से तमाम अधिकारी और कर्मचारी राजधानी पहुंच गए। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमान ने अधिकारियों को ब्रीफ किया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी स्थल पर समय से तीन घंटा पहले पहुंचने के निर्देश दिए। आसपास के क्षेत्रों में सघन चेकिंग और जंगलों में कांबिंग करने को कहा।
ब्रीफिंग में एडीजी ने कहा कि ड्यूटी स्थल के आसपास को ठीक तरह से चेक कर लिया जाए। वहां पर कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखे तो इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी जाए। कार्यक्रम स्थल पर सभी को चेकिंग के बाद ही अंदर आने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी है उन्हें समय से आईडी कार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इसके अलावा जो पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सादी वर्दी में रहेंगे उनकी ठीक तरह से पहचान की जाए।
एडीजी ने ऊंचाई वाले स्थानों पर बम डिस्पोज स्क्वायड और डॉग स्क्वायड से चेकिंग के निर्देश दिए। क्षेत्र के जंगलों में कांबिंग की जाएगी। राष्ट्रपति के दौरे से पहले सभी होटल, ढाबों और रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर सघन चेकिंग की जाए। ब्रीफिंग के समय डीआईजी ट्रेनिंग बरिंदर जीत सिंह, डीआईजी इंटेलीजेंस दलीप सिंह कुंवर, एसएसपी अजय सिंह, एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे, एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी, कमांडेंट पीएसी प्रदीप राय उपस्थित रहे।