देहरादून में हो रही रावण दहन की तैयारी,131 फीट ऊंचे रावण में फूंकी जा रही जान
देहरादून : इस साल 24 अक्टूबर को देशभर में हर्षोल्लास के साथ दशहरा (Dussehra 2023) मनाया जाएगा। हर साल की तरह इस साल भी देहरादून के ऐतिहासिक मैदान परेड ग्राउंड में 24 अक्टूबर को दशानन रावण का दहन किया जाना है। इसके लिए देहरादून में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस बार दून में अब तक का सबसे ऊंचा पुतला तैयार किया जा रहा है, जिसकी ऊंचाई 131 फीट है। इस पुतले की खास बात है कि यह पर्यावरण के अनुकूल कम पटाखों का इस्तेमाल किया गया है। इसकी लागत 12 लाख बताई जा रही है। पांच बार लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में रिकार्ड बनाने वाले शिल्पकार तेजिंदर चौहान और उनकी टीम इसमें जुटे हुए हैं।