प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह , मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखण्ड आगमन पर किया स्वागत
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवभूमि उत्तराखण्ड आगमन पर आज राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि) एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईएमए में उनका स्वागत किया।
उत्तराखंड में दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन की शुरूआत हो गई है। जहां एक ओर देश-दुनिया के 5000 से अधिक निवेशक और प्रतिनिधि शामिल हो रहे है। वहीं तीन विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद पीएम मोदी पहली बार उत्तराखंड पहुंचे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून पहुंचने के बाद कार्यक्रम स्थल FRI (फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट) तक उनके काफिले का भव्य स्वागत किया गया। तो वहीं सड़क के दोनों ओर पीएम के काफिले पर फूलों की वर्षा की गई। इस दौरान सीएम धामी सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल रहे।