उत्तराखंड की पहली ऑटोमेटेड मैकेनिकल पार्किंग का जनता जल्द उठाएगी लाभ
देहरादून : उत्तराखंड की पहली ऑटोमेटेड मैकेनिकल पार्किंग का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। यह पहल शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने और आम जनता को सुविधाजनक पार्किंग व्यवस्था देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
तीन स्थानों पर निर्माण कार्य प्रगति पर, शीघ्र होगा लोकार्पण
शहर के तीन प्रमुख स्थानों पर ऑटोमेटेड पार्किंग का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है
तिब्बती मार्केट: 132 वाहनों की क्षमता
परेड ग्राउंड: 96 वाहनों की क्षमता
कोरोनेशन चिकित्सालय: 18 वाहनों की क्षमता
तिब्बती मार्केट और परेड ग्राउंड की पार्किंग शीघ्र ही जनता को समर्पित की जाएगी। कोरोनेशन अस्पताल की पार्किंग भी तेजी से निर्माणाधीन है।
कम निवेश, अधिक लाभ – भविष्य की स्मार्ट पार्किंग
यह पार्किंग सिस्टम आधुनिक तकनीक से सुसज्जित है, जो कम स्थान में अधिक वाहनों को समायोजित कर सकता है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह शिफ्टेबल है—यानी आवश्यकता पड़ने पर इसे किसी अन्य स्थान पर भी स्थानांतरित किया जा सकता है।
इस स्मार्ट पार्किंग मॉडल का शिलान्यास दिसंबर 2024 में मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था।