देहरादून में आज एक घंटे के लिए खुलेंगे स्कूल- कार्यालय,स्वच्छता अभियान के लिए होगा श्रमदान,निर्देश जारी
देहरादून: प्रदेश में स्वच्छता अभियान के लिए आज स्कूल और कार्यालय खुलेंगे। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ शहर, स्वच्छ गांव के लिए एक अक्तूबर को देश भर में श्रमदान के लिए कहा है।
इसके तहत राज्य में सभी स्कूल खुलेंगे। अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती के मुताबिक कार्यक्रम के तहत सभी स्कूलों में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके बाद स्कूलों में सफाई होगी। कार्यालयों में भी सफाई की जाएगी।