हरिद्वार में डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, एक व्यक्ति की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना खतरनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में एक व्यक्ति मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया।
डिवाइडर से टकराई कार
यह पूरा मामला जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र का है। जहां, देर रात एक स्कोडा कार रानीपुर झाल के पास डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दो लोग घायल हो गए। घटना से मौक पर चीख पुकार मच गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल रेफर किया गया। वहीं मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना इंचार्ज नरेश राठौर ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है। प्रथम दृष्टया में तेज रफ्तार हादसे की वजह मानी जा रही है।