उत्तराखंड एसएसपी अजय सिंह ने बदले कई थाना अध्यक्ष और चौकी प्रभारी, लिस्ट जारी July 15, 2024 HorizonNews देहरादून: जिले के कप्तान ने कई दिनों से प्रस्तावित फेरबदल आखिर कर दिए हैं, लंबे समय से राजधानी दून में थाना चौकी प्रभारियों को बदलने को लेकर कवायद की जा रही थी जिस पर देर रात एसएसपी अजय सिंह ने मुहर लगाते हुए 48 से ज्यादा मुलाजिमों के तबादले किए।