गोपीनाथ मंदिर के लिए रवाना हुई भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली
देहरादून : पंच केदारों में चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली अपने भक्तों के सैलाब के साथ शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर से रवाना हुई। डोली आज रात्रि प्रवास के लिए पुंगी बुग्याल पहुंचेंगी। जिसके बाद 18 मई को ब्रह्ममुहुर्त में रुद्रनाथ मंदिर के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए जाएंगे। कपाट कार्तिक माह तक श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खुले रहेंगे।