रुद्रप्रयाग के देवलधार में मूसलाधार बारिश और अतिवृष्टि का कहर, कई खेत मलबे की भेंट चढ़े
रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है। चार घंटे से अधिक समय तक हुई मूसलाधार बारिश और अतिवृष्टि से ग्राम पंचायत रुमसी के देवलधार में कई खेत मलबे की भेंट चढ़ गए। साथ ही राजकीय जूनियर हाईस्कूल का रास्ता भी अवरूद्ध हो गया। मुख्य विकास अधिकारी ने गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और प्राथमिकता से जरूरी सुरक्षा कार्य कराने के निर्देश भी दिए। बुधवार को सुबह 8 बजे तक क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश हुई, जिससे रुमसी के देवलधार क्षेत्र में चारों तरफ बरसाती नाले ऊफान पर आ गए। स्थिति यह रही कि कुछ ही देर में मलबा ग्रामीणों के खेतों से होते हुए स्कूल के रास्ते तक पहुंच गया। ग्रामीणों का कहना है कि, गांव के ऊपर जंगल क्षेत्र में तेज बारिश के साथ बादलों की तेज आवाज होने के बाद अचानक बरसाती नालों में भारी मलबा आ गया।