पर्यटन और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकतेः संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज
देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने चारधाम और हेमकुंड यात्रा के लिए पंजीकृत 77 पाकिस्तानी श्रद्धालुओं का पंजीकरण तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। ये जानकारी देते हुए पर्यटन और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पर्यटन और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते।
महाराज ने कहा कि सरकार ने चारधाम यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। अब तक चारधाम यात्रा के लिए 22 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है, जिसमें 185 देशों के 25 हजार से अधिक विदेशी श्रद्धालु भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों को हेलीकॉप्टर बुकिंग में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए हेलीकॉप्टर टिकटों की कालाबाजारी और यात्रा मार्ग पर पार्किंग शुल्क वसूली के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। महाराज ने बताया कि यात्रा के लिए कल से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू हो जाएगा, जिसके लिए हरिद्वार, ऋषिकेश, विकासनगर और हरबर्टपुर में पंजीकरण केंद्र बनाए गए हैं।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्गों पर यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए उत्तरकाशी पुलिस को 10 नई मोटरसाइकिलें दी गई हैं, जो संकरे मार्गों पर लगातार गश्त करेगी।