उत्तराखंड़ विधानसभा में पेश हुआ यूसीसी बिल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया अपना वादा पूरा
उत्तराखंड : लंबे समय का इंतजार अब खत्म हो चुका है उत्तराखंड राज्य देश में सबसे पहले यूसीसी लागू करने वाला राज्य बनने वाला हैं ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर चुनावी सभा व जनसभा में जन भावनाओं को देखते हुए प्रदेश में यूसीसी लागू करने का वादा किया था
जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जून 2022 में इसके लिए सुप्रीम कोर्ट जज रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया
जिसने 19 महीने के बाद अपनी रिपोर्ट जारी की और उसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दिया जिसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने तत्काल कैबिनेट में विचार करने के बाद इसे मंजूरी दे दी ।
आज सरकार द्बारा विधानसभा में यूसीसी बिल को चर्चा हेतु पेश किया गया ।
बता दें विधानसभा में प्रस्ताव पारित होने के बाद इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने के बाद यह कानून के रूप में प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा