उत्तराखंड परिवहन निगम ने दी बड़ी राहत, दिवाली पर फुल बुकिंग के बीच चलाएगी 200 अतिरिक्त बसें
देहरादून: आप दीपावली की छुट्टियां मनाने घर आ रहे हैं और आपने ट्रेन का रिजर्वेशन या बस में आनलाइन सीट बुक नहीं कराई तो परेशानी उठानी पड़ सकती है। दरअसल, ट्रेनों में रिजर्वेशन की वेटिंग 300 पार पहुंच गई है और बसों में आनलाइन टिकट बुकिंग फुल हो चुकी है।
ट्रेनों में पूरा लोड साधारण बोगी व बसों में साधारण सेवा पर रहेगा। स्थिति को देखकर उत्तराखंड परिवहन निगम (Uttarakhand Transport Corporation) ने 200 अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारी की है। दीपावली पर घर जाने वालों की भीड़ शुक्रवार शाम यानी 10 नवंबर से बढ़ेगी। ऐसे में सीटों को लेकर इस बार भी स्थिति विकट हो सकती है। दीपावली पर इस बार सीधे पांच दिन की छुट्टी मिल रही है।